लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 2 -- युवराज दत्त महाविद्यालय के भौतिकी विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. अजय कुमार वर्मा ने दो पीएचडी उपाधियां प्राप्त कर महाविद्यालय और जिले का मान बढ़ाया है। डॉ. वर्मा ने सीएसआईआर नेशनल फिजिकल लेबोरेट्री, नई दिल्ली से भौतिकी में तथा आरएमआईटी यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया से इंजीनियरिंग में पीएचडी पूरी की है। उनका शोध उन्नत सामग्री विज्ञान, ऊर्जा उत्पादन और नैनो तकनीक के क्षेत्र से जुड़ा रहा है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ हेमंत पाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ. वर्मा को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...