देहरादून, मार्च 7 -- एसआरएचयू देहरादून के सलाहकार और निदेशक अस्पताल सेवाएं प्रोफेसर डॉ.हेम चंद्र को एकेडमी ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन(एएचए) का अध्यक्ष चुना गया है। डॉ.हेम चंद्र एचएनबी मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी के कुलपति भी रहे हैं। उन्हें यह जिम्मेदारी 2025 से 2027 तक के लिए मिली है। एएचए एक अखिल भारतीय शीर्ष स्वायत्त व्यवसायिक संस्था है, जो अस्पताल प्रशासन की गतिविधियों में सलाहकार की भूमिका में रहती है। यह स्वास्थ्य देखभाल, प्रबंधन प्रशिक्षण और अनुसंधान संगठन के रूप में जाना जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...