मुरादाबाद, अक्टूबर 1 -- बुधवार को आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) की मुरादाबाद ब्रांच की नई कार्यकारिणी ने अपना कार्यभार ग्रहण किया। नए अध्यक्ष डॉ. सीपी सिंह के नेतृत्व में आईएमए की नई कमेटी का कार्यकाल विधिवत तौर से आरंभ हो गया। आईएमए के अंतर्गत निर्धारित व्यवस्था के अनुसार आईएमए की नई टीम का कार्यकाल एक अक्तूबर से शुरू होता है। ब्रांच की नई कार्यकारिणी का अधिष्ठापन समारोह कुछ दिन पूर्व आयोजित किया गया था जिसमें अध्यक्ष डॉ.सीपी सिंह, सचिव डॉ.गिरजेश कैन समेत कई पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की थी। डॉ.सीपी सिंह पूर्व में आईएमए की मुरादाबाद ब्रांच के सचिव पद पर भी कार्यरत रह चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...