जौनपुर, जुलाई 29 -- जौनपुर। लखनऊ में इनफर्टिलिटी एवं हाई रिस्क प्रेगनेंसी रिसर्च फाउंडेशन (आईएचआरएफ) के कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। स्त्री रोग विशेषज्ञों की राष्ट्रीय स्तर की इस संगोष्ठी में देश के उत्कृष्ट चिकित्सकों ने भाग लिया और बांझपन तथा जटिल गर्भावस्था के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की l इस कॉन्फ्रेंस में जौनपुर के हिमानी हॉस्पिटल की वरिष्ठ प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.शैली निगम को बांझपन एवं जटिल गर्भावस्था के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से नवाजा गया। कॉन्फ्रेंस की मुख्य संयोजिका लखनऊ की डॉ.राजुल त्यागी ने डॉ.शैली के कार्यों की सराहना की l इस उपलब्धि पर जौनपुर प्रसूति एवं स्त्री रोग संघ (जौग्स) की चिकित्सकों ने डॉ.शैली को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...