पीलीभीत, जनवरी 31 -- समाधान आईएपीटी अन्वेषिका की ओर से कंपोजिट स्कूल अशरफ खां में डॉ.राजा रमन्ना जयंती पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आओ करके सीखे विज्ञान विषय रखा गया। समन्वयक लक्ष्मीकांत शर्मा ने सरल लोलक, गिनी आवृत्ति, तापमापन, विद्युत मापन संबंधी अनेक प्रयोग दर्शन भवन में नहीं उनमें निहित सिद्धांतों पर प्रतिभागियों से चर्चा की। मुस्कान और जूही ने डॉ.रमन्ना के आकर्षक चित्र बनाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...