जौनपुर, दिसम्बर 7 -- कलेक्ट्री कचहरी के उत्तरी गेट के पास पं.चन्द्रेश मिश्र शक्तिपीठ पर बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम संयोजक भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष फूलचन्द भारती ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर भारतीय दलित आंदोलन एवं सामाजिक न्याय अभियान के इतिहास में एक ऐसा नाम है जो दूर से ही चमकता है। अध्यक्षता करते पं.रामकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि बाबा साहब का सपना उठो जागो संघर्ष करो और अपने अधिकारों को प्राप्त करो, हमेशा देश को रोशनी देता रहेगा। मुख्य अतिथि कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष इन्द्रभुवन सिंह ने कहा कि बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलकर गरीबों, मजदूरों, किसानों की सेवा करना सभी का संकल्प होना चाहिए। संचालन करते साहित्यकार सभाजीत द्विवेदी प्रखर ने कहा कि बाबा साहब समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणा स्रोत थे।...