चम्पावत, मार्च 1 -- टनकपुर की डॉ. पूजा तिवारी को पंजाब में अंतरराष्ट्रीय गार्गी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। पूजा वर्तमान में पंजाब के एम्स भटिंडा में कार्डियोलॉजी विभाग में रिसर्च साइंटिस्ट के पद पर कार्यरत है। उन्हें अन्तर्राष्ट्रीय महिला अवार्ड में राज्य स्तर पर पंजाब से गार्गी अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। उन्हें पुरस्कार मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, डॉ.देवी दत्त जोशी, रोहताश अग्रवाल, शिवराज सिंह कठायत आदि ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...