हापुड़, दिसम्बर 6 -- मोहल्ला नई मंडी स्थित डॉ अंबेडकर स्कूल में संविधान निर्माता डॉ.अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। स्कूल के प्रबंधक डॉ.लक्ष्मण सिंह गौतम ने बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर ने शिक्षित बनो, संगठित रहो संघर्ष करो का नारा दिया था। उन्होंने महिलाओं को विशेष अधिकार दिए। अध्यापिका रितु एवं पिंकी रानी ने डा.भीमराव अम्बेडकर के संबंध में विस्तार से बताया। समस्त अध्यापकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। स्कूल के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार, रेखा रानी, रवि कुमार, मीनू, सोनाली, मधुबाला, मंजू, संध्या ,पारुल और निशा का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...