अंबेडकर नगर, मई 20 -- अम्बेडकरनगर। नगर निवासी यूपी हैंडबाल के संयुक्त सचिव डॉ हनुमान प्रताप सिंह को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। आगामी 23 से 26 मई तक गोरखपुर जनपद में आयोजित होने वाली 36वीं महिला पुरुष फेडरेशन कप हैंडबाल चैंपियनशिप के लिए उन्हें टेक्निकल कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। डॉ हनुमान को यह जिम्मेदारी यूपी हैंडबाल के जनरल सेक्रेटरी डॉ आनंदेश्वर पांडेय ने सौंपी। डॉ हनुमान ने बताया कि प्रतियोगिता में सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी व इंडियन रेलवे समेत देश की महिला व पुरुष की बेस्ट 18 टीमें प्रतिभाग करेंगी। डॉ हनुमान को जिम्मेदारी मिलने पर जिला खेल अधिकारी शीला भट्टाचार्या, हैंडबाल जिला कोच शिल्पी गौतम व हॉकी कोच अदनान ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...