कटिहार, अक्टूबर 13 -- मनिहारी निस सूचना के अधिकार के 20 वर्ष पूरा होने पर बेगूसराय की महिला सामाजिक कार्यकर्ता ने नवाबगंज निवासी सदानन्द पॉल को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। सदानन्द पॉल ने जनहित में अब तक एक लाख से अधिक आरटीआई किया है। इनमें प्रथम अपील और द्वितीय अपीलों की संख्या जोड़ दिया जाय तो इसकी संख्या और भी बढ़ सकती है । अब तो उन्होंने जम्मू कश्मीर, लद्दाख से लेकर पूर्वोत्तर, दक्षिण और पश्चिम भारत में भी आरटीआई आवेदनों को भेजा है। उनके जवाब भी प्राप्त हुए हैं । मौके पर डॉ राघवेन्द्र झा, आशीष सिंह, , करन मानस, स्वर्णलता, अर्चना कुमारी आदि मौजूद थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...