मोतिहारी, सितम्बर 28 -- मोतिहारी। एसीएमओ डाॅक्टर जीडी तिवारी के सेवानिवृत होने के 24 दिन के बाद सदर अस्पताल के प्रभारी डीएस डॉक्टर एसएन सत्यार्थी को एसीएमओ का प्रभारी बनाया गया है। यह निर्देश सीएस डॉक्टर रवि भूषण श्रीवास्तव ने गुरुवार को जारी किया है। बताते हैं कि विगत पांच साल से सदर अस्पताल का डीएस ,एसीएमओ व सदर अस्पताल अधीक्षक का पद प्रभार में चल रहा है। इसके अलावा जिला कुष्ठ विभाग, जिला मलेरिया विभाग, जिला टीबी प्रभारी से लेकर एनसीडी अधिकारी का पद प्रभार में चल रहा है। डॉ जी डी तिवारी के सेवानिवृत के बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि इस बार परमानेंट पोस्टिंग होगी। मगर नहीं होने पर 24 दिन बाद एसीएमओ का प्रभार डीएस को दिया गया है। इस संबंध में सीएस डॉक्टर रवि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि काम का अधिक लोड होने के कारण डीएस को एसीएमओ के पोस्टिं...