रांची, अप्रैल 10 -- रांची। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक और एआई विशेषज्ञ डॉ संतोष कुमार द्वारा एआई टूल्स पर आधारित 100वां लाइव सेशन गुरुवार को संपन्न हुआ। यह विशेष सेशन उनके यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारित किया गया, जिसमें हजारों दर्शकों ने भाग लिया। डॉ संतोष ने 100 दिनों की इस प्रेरणादायक यात्रा को साझा किया, जिसमें उन्होंने एआई के 100 से अधिक टूल्स को आम जनता के लिए सुलभ, सरल और व्यावहारिक रूप से प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में वे शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए विशेष कार्यक्रमों की योजना बना रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...