रांची, जून 13 -- फोटो: रांची। डॉक्टर्स वाइव्स एसोसिएशन की संरक्षक डॉ शोभा चक्रवर्ती के निधन पर संघ की ओर से शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। आईएमए में शोक सभा का आयोजन किया गया। डॉ शोभा चक्रवर्ती की बेटी डॉ निवेदिता चक्रवर्ती के साथ एसोसिएशन की चेयरपर्सन विनीता शरण, झूमा सरकार, अध्यक्ष आरती सिंह, सचिव अंजू कुमारी सिंह सहित बड़ी संख्या में सदस्यों ने शोक सभा में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। सदस्यों ने कहा कि उनका निधन मेडिकल जगत और समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...