रांची, अप्रैल 21 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने सोमवार को सरला बिरला यूनिवर्सिटी में डिप्टी रजिस्टार और डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट की सहायक प्राध्यापक डॉ विद्या झा की पुस्तक- स्ट्रैटेजिक बिजनेस कम्युनिकेशन, ए प्रैक्टिकल अप्रोच, का विमोचन किया। डॉ पांडेय ने कहा कि इस पुस्तक के जरिए कम्युनिकेशन की दुनिया के सिद्धांत और व्यावहारिक दृष्टिकोण के बीच की दूरी को कम करने की कोशिश की गई है। इसमें केस स्टडी, वास्तविक जीवन के उदाहरण और व्यावहारिक रणनीति का सहारा लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक बिजनेस की दुनिया के अग्रणी नेतृत्वकर्ताओं, प्रबंधकों, छात्रों और खुद का व्यवसाय शुरू करने वाले लोगों के लिए एक हैंडबुक का काम करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...