धनबाद, मई 22 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ राजकुमार सिंह बुधवार को अचानक अस्पताल पहुंचे और कामकाज संभाला। अपने (सदर के नोडल पदाधिकारी) कक्ष में बैठे और कामकाज का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधकों के साथ बैठक भी की। इस दौरान विभिन्न कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बता दें कि कि डॉ सिंह ने आठ मई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने सिविल सर्जन कार्यालय में इस्तीफा जमा कराया। हालांकि सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने अबतक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। इस्तीफे के बाद डॉ सिंह कई बार अस्पताल आए, लेकिन कभी अपने कक्ष में नहीं बैठे। केवल ऑपरेशन थिएटर में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ के रूप में अपनी सेवा देकर लौट गए। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक कार्यों में कोई हस्तक्षेप नहीं किया और न ही नो...