अंबेडकर नगर, नवम्बर 4 -- जहांगीरगंज। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रवीन्द्र चक्रवती ने खंड विकास अधिकारी जहांगीरगंज का पद भार ग्रहण कर लिया। इससे पहले यहां खंड विकास अधिकारी रहे सतीश कुमार सिंह का बीते दिनों यहां से स्थानांतरण हो गया था। नव नियुक्त खंड विकास अधिकारी डॉ रवीन्द्र कुमार चक्रवर्ती ने कहा कि शासन की मंशा अनुसार विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। कार्यों में शिथिलता बरतने वाले पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख अरविन्द सिंह, लेखाकार जितेन्द्र कुमार पांडेय, एडीओ समाज कल्याण चन्द्र भूषण राव, अजय कुमार सिंह, तरुण समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...