अंबेडकर नगर, मई 20 -- सद्दरपुर। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज सद्दरपुर के नए प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव होंगे। शासन के चिकित्सा शिक्षा अनुभाग के विशेष सचिव ने सोमवार को आदेश जारी कर दी है। मेडिकल कालेज सद्दरपुर काफी समय से कार्यवाहक प्रधानाचार्य के भरोसे चल रहा था अब शासन के चिकित्सा शिक्षा अनुभाग के विशेष सचिव कृतिका शर्मा ने सोमवार को आदेश जारी किया है, जिसमें डीजीएमए आफिस से सम्बद्ध चल रहे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज बांदा के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव को महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज सद्दरपुर का नया प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...