दुमका, अप्रैल 25 -- दुमका। भारतीय जनता अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा श्री राम पाड़ा स्थित केवी वाटिका में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब के योगदान को कभी भी सही तरीके से नहीं समझा और उनके साथ हमेशा भेदभाव किया। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है जो दलितों और वंचितों के प्रति हमेशा से ही विरोधी रही है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के साथ उनके जीवनकाल में ही नहीं, बल्कि उनकी मृत्यु के बाद भी अपमान किया गया। उन्होंने कहा कि...