पलामू, अप्रैल 13 -- मेदिनीनगर। सदर प्रखंड के रजवाडीह गांव स्थित मध्य विद्यालय में भारतीय संविधान के निर्माता डॉ भीमराव राव आंबेडकर के व्यक्तित्व व योगदान पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक परशुराम तिवारी ने बताया कि 14 अप्रैल को डॉ अंबेडकर की जयंती के अवसर पर विद्यालय में अवकाश है। इसे देखते हुए पूर्व में ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक परशुराम तिवारी, शिक्षिका प्रियंका कुमारी, पूनम रानी, शिक्षक विजय कुमार ठाकुर व लैब इंस्टेक्टर अनूप कुमार मिश्रा तथा छात्र-छात्राओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये। साथ ही संविधान निर्माण व समाज सुधार में डॉ अम्बेडकर की अग्रणी भूमिका से बच्चों को अवगत कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...