लखीसराय, दिसम्बर 7 -- चानन, निज संवाददाता। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के जन्मदिवस महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में शनिवार को मनाया गया। बिहार दैनिक यात्री संघ मननपुर शाखा के अध्यक्ष युमना पंडित की अध्यक्षता में आहूत कार्यक्रम में अधिवक्ता नागेश्वर पासवान, नवल किशोर महतो, अशोक यादव, प्रताप पासवान, मिथिलेष पासवान, डॉ ललन कुमार शर्मा, रंजीत मोदी आदि ने कहा कि हर साल 06 दिसंबर को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाया जाता है। यह दिन सामाजिक सुधार, न्याय और समानता के लिए उनके परिवर्तनकारी प्रभाव और उनकी विरासत का सम्मान करता है। उनका 70 वां महापरिनिर्वाण दिवस मानाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...