पलामू, दिसम्बर 6 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। बेरोजगार संघर्ष मोर्चा ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 69वीं पुण्य तिथि मनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता उदय राम ने की संचालन संजय कुमार ने किया। कार्यकर्ताओं ने कल्याण छात्रावास परिसर में स्थापित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर मल्यार्पण किया। मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहेब समाजिक क्रांति के अग्रदूत थे। उन्होंने छुआ छुत,जात- पात, उंच नीच का भेद भाव मिटने के लिए जो संघर्ष किया वह भारतीयों के लिए प्रेरणा श्रोत है। उनका निधन छह दिसंबर 1956 को हुआ था। उन्होंने संविधान लिखकर दलितों का हक अधिकार दिया साथ ही संपूर्ण समाज के लिए काम किया। इस अवसर पर शिव नारायण साव, सूरज कुमार, उतम कुमार, गौतम कुमार, संजय मिस्त्री,गोपाल चौधरी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...