रामगढ़, अप्रैल 27 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति उत्थान परिषद रामगढ़ की ओर से बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर जयंती समारोह रविवार को थाना चौक स्थित अंबेडकर पार्क में होगा। इस दौरान दोपहर 3 बजे सिदो-कान्हो मैदान से भव्य शोभा यात्रा नगर भ्रमण करेगी। साथ ही संध्या 7 बजे भंडारा का वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि वित्त मंत्री झारखंड सरकार राधा कृष्णा किशोर शामिल होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, रामगढ़ विधाय ममता देवी, अपर समाहर्ता गीतांजलि, सूचना विज्ञान पदाधिकारी बीरेंद्र प्रसाद, महेंद्र दास, सुनील दास आदि को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिलाध्यक्ष मनोज राम, महासचिव संतोष नायक, सचिव उत्तम पासवान, कोषाध्यक्ष दिलीप...