अंबेडकर नगर, सितम्बर 15 -- अम्बेडकरनगर। महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय को महीना बाद स्थाई मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मिल गया। डॉ ओम प्रकाश के सेवानिवृत होने के बाद वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट और परामर्शदाता डॉ पीएन यादव अस्थाई मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पद पर तैनात हुए थे। महीनों अस्थाई मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के तौर पर कार्य कर रहे डॉ पीएन यादव को शासन ने अब संयुक्त जिला चिकित्सालय का स्थाई मुख्य चिकित्सा अधीक्षक नियुक्त कर दिया है। इससे जिला अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था और बेहतर होने की आस लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...