गढ़वा, जून 26 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। थानांतर्गत सदर अस्पताल के चिकित्सक क्वार्टर में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ राकेश कुमार तरुण की 24 वर्षीया पत्नी सुषमा कुमारी ने बुधवार को अपने ही कमरे मे पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमाटम के लिए भेज दिया। घटना के संबंध मे बताया जाता है कि डॉ राकेश कुमार हुसैनबाद थाना क्षेत्र के सरहु गांव के रहने वाले हैं। पिछले काफी दिनों से गढ़वा सदर अस्पताल में कार्यरत हैं। पहली पत्नी से विवाद के बाद कुछ दिन पहले ही सुषमा से डॉक्टर राकेश ने शादी की थी। सुबह सुषमा के माता-पिता गढ़वा स्थित क्वार्टर से अपने घर गए थे। बताया जा रहा है कि डॉक्टर राकेश तैयार होकर ड्यूटी के लिए निकले थे। उनका चालक सुषमा के माता-पिता को छोड़ने रेलवे स्टेशन...