बहराइच, जून 24 -- रुपईडीहा। चकियारोड चौराहे पर स्थित डॉ जैदी क्लीनिक के संचालक डॉ एजाज हुसैन जैदी का आकस्मिक निधन हो गया। इससे सीमावर्ती भारत नेपाली क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गयी। मंगलवार की सुबह रुपईडीहा के चकियारोड चौराहे पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। परिवार को इस दुःख को सहने हेतु शक्ति देने की प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा में प्रतिष्ठित व्यवसायी जाफ़र इमाम रिज़वी ने कहा कि सन् 1985 से डॉ जैदी यहां प्रेक्टिस कर रहे थे। उन्होंने गरीबों की मुफ्त चिकित्सा भी की। डॉ जैदी हरदिल अजीज थे। रुपईडीहा के बसंत चक्रवर्ती, धर्मेंद्र मदेशिया, डॉ याकूब, हैदर इमाम रिज़वी, रजा इमाम रिज़वी, सभासद शाहिद हाशमी, अली अहमद, यासीन व सोनू सहित भारी संख्या में लोग ...