रामगढ़, जून 21 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। जेएम कॉलेज ने पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ कौलेश्वर तिवारी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में शोक सभा का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ गिरधर पाठक ने की। सभा में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए डॉ कौलेश्वर तिवारी के शिक्षण और व्यक्तित्व की सराहना की। कहा कि वे एक उत्कृष्ट शिक्षक और साहित्य प्रेमी थे। प्राचार्य डॉ गिरधर पाठक ने कहा कि डॉ कौलेश्वर तिवारी का जाना न केवल कॉलेज के लिए बल्कि पूरे शिक्षा जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोकसभा में डॉ रामप्रमोद सिंह, प्रो मनोज सिंह, हृदयनारायण सिंह, दीपक झा, रंजीत सिंह, रामजीवन सिंह, गणेश प्रसाद, अशोक सिंह, अर्जुन राम, राहुल कुमा...