हल्द्वानी, जुलाई 5 -- हल्द्वानी। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. खड़क सिंह दत्ताल को सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल का नया प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक (पीएमएस) बनाया गया है। सीएमओ डॉ. हरीश चन्द्र पंत ने बताया कि डॉ. केके पांडे को कुमाऊं डायरेक्टर बनाए जाने के बाद यह पद खाली हो गया था। डॉ. दत्ताल ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। डॉ. दत्ताल ने बताया कि बेस अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाना उनका प्रथम लक्ष्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...