पलामू, नवम्बर 22 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ सुरेंद्र कुमार पांडेय को कॉमर्स डीन बनाया गया है। इस संबंध में एनपीयू प्रशासन ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। वे डीएसडब्ल्यू के अलावे कॉमर्स डीन के भी जिम्मेवारी निभाएगें। पूर्व में जीएलए कॉलेज के प्राचार्य डॉ आईजे खलखो कॉमर्स डीन थे। 31 अक्तूबर को जीएलए कॉलेज के प्राचार्य सह कॉमर्स डीन डॉ आइजे खलखो के सेवानिवृति के बाद से कॉमर्स डीन का पद एनपीयू में खाली था। डॉ एसके पांडेय एनपीयू मुख्यालय में परीक्षा नियंत्रक, जेएस कॉलेज के प्राचार्य के रूप में अपनी सेवा दिए हैं। फिलवक्त वे एनपीयू में डीएसडब्ल्यू के पद पर कार्यरत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...