पलामू, जुलाई 9 -- मेदिनीनगर। डॉ अनिल श्रीवास्तव पलामू के नए सिविल सर्जन बनाए गए है। निवर्तमान सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह उप-निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं रांची बनाए गए है। डॉ अनिल श्रीवास्तव पूर्व से ही जिला यक्ष्मा पदाधिकारी के रूप में जिले में कार्यरत है। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर प्रबंधन नए सिविल सर्जन के लिए एक बड़ी चुनौती है। निश्चित रूप से, एपीएचसी, पीएचसी, सीएचसी और अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों के लिए बेहतर सुविधा का विस्तार वर्तमान में चुनौती है। नए दायित्व को बेहतर निभाने के लिए वे कटिबद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...