धनबाद, जून 5 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पूर्व अधीक्षक सह शहर के वरिष्ठ सर्जन डॉ अनिल कुमार को एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया (एएसआई) धनबाद चैप्टर का अध्यक्ष चुना गया। सरायढेला स्थित एक होटल में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति यह निर्णय लिया गया। यह चुनाव एसोसिएशन के 2025-27 के कार्यकाल के लिए हुआ है। बैठक में डॉ. विभाष सहाय को सचिव और डॉ लक्ष्मीनारायण को कोषाध्यक्ष चुना गया। बैठक में जिले के 40 से अधिक सर्जन ने भाग लिया। चुनाव के बाद डॉ अनिल कुमार ने नई कार्यकारिणी की प्राथमिकताओं पर कहा कि टीम का मुख्य फोकस सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) कार्यक्रमों के आयोजन पर रहेगा। इससे नए सर्जनों को बेहतर शल्य चिकित्सा तकनीक और नवीनतम चिकित्सा शोध पर चर्चा का मंच मिलेगा। डॉ कुमार ने घोषणा की कि नई टीम 27 जून को अपना पहला जिलास्त...