सीवान, अप्रैल 27 -- पचरुखी, एक संवाददाता। प्रखंड के तरवारा पंचायत के कुर्मी टोला में शनिवार को समग्र सेवा के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करने के उद्देश्य से महादलित परिवारों के बीच विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विकास मित्र ब्यूटी कुमारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी आम जनों एवं सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया एवं सरकार के द्वारा चल रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। वहीं कैंप में उपस्थित शिविर प्रभारी सह सहायक तकनीकी प्रबंधक शशिकांत ठाकुर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवार को सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित करने के लिए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों के बीच विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य उक्त परिवार को नियमानुसार...