देवरिया, सितम्बर 19 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। खंड शिक्षा अधिकारी देसही गोपाल मिश्रा के निगरानी में ब्लॉक स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता आयोजित की गई। कंपोजिट , उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के जूनियर कक्षाओं से प्रत्येक स्कूल से गणित , विज्ञान और अंग्रेजी विषय में विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 105 बच्चे प्रतिभाग़ किए। प्रतियोगिता में अंग्रेजी विषय में पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय सहवा की कक्षा -7 की छात्रा डाली सिंह प्रथम, सहोदरपट्टी की राधिका सिंह द्वितीय तथा बैजनाथपुर की पारो गौतम तृतीय स्थान प्राप्त की । गणित में उच्च प्राथमिक विद्यालय हरैया के छात्र अयूब खान प्रथम , बरवा मीर छापर की छात्रा अंकित कुशवाहा द्वितीय तथा पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय सहवा के छात्र ओमऋषि निषाद तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्...