नई दिल्ली, अगस्त 8 -- मुंबई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे टूटकर 87.71 (अस्थायी) पर बंद हुआ। भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की अनिश्चितता के बीच घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा प्रभावित होने से रुपये पर असर पड़ा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में लगातार कमजोर रुख के बीच रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है और विदेशी पूंजी की निकासी से भी रुपये पर दबाव पड़ा है। अमेरिकी डॉलर में सुधार और कमजोर घरेलू शेयर बाजारों के कारण शुक्रवार को भारतीय रुपये में गिरावट आई। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने तेज गिरावट पर रोक लगायी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...