नई दिल्ली, मई 2 -- मुंबई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुक्रवार को एक पैसे की बढ़त के साथ 84.53 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश जारी रहने और मजबूत घरेलू आंकड़ों के बीच उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में रुपया एक समय सात महीने के उच्च स्तर 83.76 पर पहुंच गया। यह अक्टूबर 2024 के बाद का उच्चतम स्तर है। लेकिन यह तेजी कायम नहीं रह सकी और कारोबार के अंत में सिर्फ एक पैसे की बढ़त के साथ स्थिर रुख लिए बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अप्रैल में माल और सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 2.37 लाख करोड़ रुपये रहा, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। यह घरेलू मांग की अच्छी स्थिति को बताता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...