सीतापुर, जून 6 -- सीतापुर। पुलिस के 112 के बेड़े में आठ और वाहनों को शामिल किया गया है। यह सभी वाहन 112 के राज्य मुख्यालय से प्राप्त हुए हैं। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने शुक्रवार को इन सभी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रिजर्व पुलिस लाइन से 112 पुलिस टीमों के साथ रवाना किया है। न वाहनों में एक इनोवा और सात स्कार्पियो वाहन हैं। इन वाहनों को पुराने वाहनो से रिप्लेस करने का आदेश है। इसका मुख्य उद्देश्य जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने में अधिक सहायता मिलेगी। पुलिस टीम अल्प समय में अग्निशमन विभाग, एम्बुलेंस संबंधी सेवाओं को तुरंत सहायता प्रदान करने के लिए कम से कम समय में प्रयोग किया जा सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...