सोनभद्र, अगस्त 24 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा कालोनी स्थित संत फ्रांसिस स्कूल में बालक वर्ग के लिए फुटबाल और बालिका वर्ग के लिए डॉजबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ | जूनियर ग्रुप फुटबाल मैच में रेड हाउस, सीनियर ग्रुप फुटबाल मैच में येलो हाउस, जूनियर और सीनियर दोनों समूहों के डॉजबाल मैच में रेड हाउस विजयी रहा | प्रधानाचार्य फादर रॉबर्ट सुनील नोरोन्हा ने विजेता और उपविजेता दलों को ट्रॉफी देकर उनका उत्साहवर्धन किया | निशांत सिंह, साहिल सुमन कुमार , तनुष्का और अलका ठाकुर को अपने - अपने खेल समूहों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान किया गया | खेल शिक्षक आदित्य जेम्स ने खेलों का संचालन किया| विजेता दलों के समन्वयक अध्यापक अतुल कुमार और मनोज शर्मा ने अपने दलों के उम्दा प्रदर्शन पर प्रसन्नता प्रकट की। प्रधानाचार्य ने खेलों को विद्यार्थियों के स...