भागलपुर, मई 20 -- पुलिस टीम ने एसएसपी के निर्देश पर सोमवार को सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से जांच की। इस दौरान पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने अजगैवीनाथ मंदिर, गंगा घाट पर डॉग स्क्वायड की टीम के साथ गहनता से जांच की। जांच के दौरान कहीं से भी कोई संदिग्ध पदार्थ और व्यक्ति नहीं मिला। वहीं विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्र भूषण ने भी सुरक्षा के लिहाज से थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के साथ अजगैवीनाथ मंदिर, गंगा घाट सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है। हमले के बाद मंदिर, रेलवे स्टेशन सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...