संवाददाता, जुलाई 2 -- यूपी के सहारनपुर के कोतवाली गंगोह के गांव मोहड़ा में पालतू डॉगी ने वफादारी की मिसाल पेश की। घर में घुसे सांप के साथ डॉगी भिड़ गया। दोनों के बीच लड़ाई हो गई। डॉगी ने सांप के तीन टुकड़े कर दिए, लेकिन सांप ने भी डॉगी को डस लिया। डॉगी ने परिवार को तो सांप से बचा लिया, लेकिन सांप से लड़कर डसने पर खुद भी दम तोड़ दिया। परिवार के लोगों को सुबह के समय डॉगी और सांप के मरे होने के बाद घटना की जानकारी हो सकी है। कोतवाली गंगोह के गांव मोहड़ा की घटना यह दर्शाती है डॉगी वफादार होता है। गांव में सोनू वर्मा परिवार के साथ रहता है। सोमवार की रात सोनू की पत्नी अपने पुत्र के साथ घर के आंगन में खाट पर मच्छरदानी लगाकर सो रही थी। रात में उनकी पालतू डॉगी जोर-जोर से भौंकने लगा। यह भी पढ़ें- पीर से प्रभावित पति, पत्नी ने धर्म बदलवाने का लगाया ...