औरंगाबाद, दिसम्बर 16 -- दाउदनगर महोत्सव के आयोजन को लेकर महोत्सव की आयोजन कमेटी तैयारियों में जुटी हुई हैं। महोत्सव के आयोजन को भव्य रूप देने के उद्देश्य से ऐतिहासिक सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना कर डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माण की शुरुआत की गई। इस अवसर पर महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार सिंह सहित अन्य सदस्यों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर डॉक्यूमेंट्री फिल्म का मुहूर्त किया। मौके पर पूर्व मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद, अवकाश प्राप्त अनुमंडल कृषि पदाधिकारी द्वारिका प्रसाद उर्फ गुरु जी, वरिष्ठ रंगकर्मी ओमप्रकाश, कमिटी सचिव प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता उपस्थित थे। बताया गया कि संजय तेजस्वी के निर्देशन में दाउदनगर के गौरवशाली इतिहास और वर्तमान स्वरूप को दर्शाती डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...