फरीदाबाद, नवम्बर 22 -- फरीदाबाद, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने एक डॉक्टर से क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर करीब सवा दो लाख रुपए की ठगी कर ली । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सेक्टर 19 के डॉक्टर अमित गुप्ता ने बताया कि 9 नवंबर को उसके पास एक क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए फोन आया। उन लोगों ने उन्हें अपने जाल में फंसा लिया और उनसे 2,18,237 की ठगी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...