लखनऊ, मई 29 -- लखनऊ, संवाददाता विभूतिखंड पुलिस ने जमीन दिलाने के नाम पर डॉक्टर से रुपए हड़पने के आरोपित प्रापर्टी डीलर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित प्रापर्टी डीलर के खिलाफ धोखाधड़ी के 14 मुकदमें दर्ज हैं। टुड़ियागंज स्थित राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय व चिकित्सालय के डॉ. अरविंद कुमार उपाध्याय ने मुकदमा दर्ज कराया था। डॉ. अरविंद के मुताबिक वर्ष 2018 में संजय कुमार वर्मा से मुलाकात हुई थी। संजय ने खुद को एविएंस डेवलपर्स एवं इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का डायरेक्टर बताया था। आरोपित ने विभूतिखंड के विशेषखंड स्थित मंत्री आवास में बने ऑफिस में लेजाकर गोसाईगंज में चल रही साइट का प्लॉन समझाया था। आरोपित संजय ने 1500 वर्ग फिट प्लॉट के बदले सात लाख रुपए देने को कहा था। बातों में आकर उन्होंने 3.50 लाख रुपए नगद संजय को दे दिए थे। बचे हुए र...