नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सफदरजंग अस्पताल में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के साथ मारपीट के मामले में अस्पताल प्रबंधन ने जांच कमेटी गठित कर दी है। यह कमेटी जांच करके जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इस बीच मारपीट के आरोपों का सामना कर रहे कार्डियक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष को जांच पूरी होने तक उनके पद से अस्थायी तौर पर हटा दिया गया है। अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर संदीप बंसल की ओर से यह आदेश जारी किया गया है। उन्होंने आदेश में लिखा है कि जांच पूरी होने तक कार्डियक सर्जरी विभाग की सबसे वरिष्ठ व डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. मंजू गुप्ता इस पद को संभालेंगी। बता दें कि कार्डियक सर्जरी विभागाध्यक्ष पर एनेस्थीसिया विभाग के एक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया था। इसके बाद से रेजिडेंट डॉक्टरों के ...