प्रयागराज, सितम्बर 26 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के जूनियर रेजिडेंट डॉ. अनुराग कुमार के साथ मारपीट करने के तीन अन्य आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है जबकि, एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों का चालान कर चुकी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जार्जटाउन के अपार्टमेंट में रहने वाले डॉ. अनुराग कुमार को 22 सितंबर की शाम कुछ युवकों ने पार्सल देने के बहाने फ्लैट से नीचे बुलाकर मारपीट की थी। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टरों ने एसआरएन अस्पताल में काम ठप हड़ताल किया था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया था। हालांकि तीन आरोपियों को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। उधर, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीके पांडेय ने रैनि...