मेरठ, अगस्त 25 -- मेरठ। लिसाड़ी गेट के इस्लामाबाद में प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर से कुछ बदमाशों ने फोन कर दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रकम नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर जांच शुरू कर दी गई है। हापुड़ रोड के करीमनगर अंसार ब्लॉक निवासी डॉ. अमीरूद्दीन डॉक्टर हैं और इनका क्लीनिक दक्षिण इस्लामाबाद के इलाहाबादी वाली गली में है। 23 अगस्त को उनके मोबाइल पर शाम पांच बजे अंजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी और रकम नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी। पुलिस ने संबंधित नंबर की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...