नई दिल्ली, जुलाई 2 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। क्राइम ब्रांच ने एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले भगोड़ा जालसाज को 20 साल बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा यूपी के सहारनपुर का रहने वाला 63 वर्षीय आरोपी राजेश राजपूत प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में दाखिला दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठने वाले गिरोह का सदस्य था। आरोपी ने वर्ष 2004 में ओडिशा के एक डॉक्टर से उनके बेटे को एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर चार लाख रुपये ठगे थे। क्राइम ब्रांच के मुताबिक, पीड़ित डॉ. आरसी मोहर ने पुलिस में शिकायत दी थी कि उनके बेटे का प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने के एवज में आरोपी ने चार लाख रुपये लिए थे। उन्होंने बताया कि आरोपी एनजीओ चलाते थे और अखबार में विज्ञापन दिया था। जिसे देखने के बाद वह फंस गए। शालीमार बाग थाने में म...