फरीदाबाद, नवम्बर 18 -- फरीदाबाद। शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर डॉक्टर से चार करोड़ 43 लाख रुपये की ठगी करने वाले एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। साइबर पुलिस के अनुसार आरोपी के खाते में ठगी के 17 लाख रुपये आए थे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 24 अक्तूबर को सेक्टर-नौ निवासी डॉक्टर ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया था कि उसकी डेटिंग वेबसाइट पर एक युवती से शादी की बातचीत चल रही थी। जिसके बाद व्हॉट्सऐप कॉल पर भी बातचीत हुई। युवती ने उन्हें बताया था कि वह और उसका भाई फॉरेक्स ट्रेडिंग में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाते हैं। फिर उनके द्वारा शिकायतकर्ता का निवेश के लिए एक वेबसाइट पर एक खाता बनाया गया। जहां पर अप्रैल से लेकर जून के बीच शिकायतकर्ता ने अलग-अलग समय पर कुल चार करोड़ 43 लाख 68 हजार 974 रुपये जमा कर दिए थे। इस मुद्दे पर साइबर अपराध एन...