मधुबनी, मार्च 17 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों व कार्यालय का जायजा लिया। इस दौरान डॉक्टर, ड्रग इंस्पेक्टर व 13 स्वास्थ्य कर्मी गैरहाजिर मिले। सीएस ने सभी गैरहाजिर कर्मियों को जवाब तलब किया है। निरीक्षण के दौरान तीन डॉक्टर, तीन डीआई व सात स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी से गायब मिले। सीएस ने लगभग एक घंटे तक जायजा लिया व इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद रहें। सीएस ने मॉडल अस्पताल, लेबर रूम, ओपीडी भवन का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही सहायक औषधि नियंत्रक को निर्देश दिया कि हाजिरी बनाने के बाद कुछ देर ऑफिस में रहें बाद निरीक्षण में निकलें। वहीं ड्रग इंस्पेक्टरों को कहा कि अगर निरीक्षण जिस रोज़ नहीं हो उस रोज कार्यालय में रहें। साथ ही अगर निरीक्षण ...