अलीगढ़, मई 14 -- डॉक्टर बनना चाहते हैं कनिष्क फोटो..... अलीगढ़, संवाददाता। शहर के आगरा रोड स्थित डीपीएस स्कूल के 12वीं के छात्र कनिष्क वार्ष्णेय बताते हैं कि वह बड़े होकर एमबीबीएस कर डॉक्टर बनना चाहते हैं। लोधी बिहार निवासी छात्र के पिता प्रशांत वार्ष्णेय बताते हैं कि 12वीं में कनिष्क ने 95.8 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। वहीं बायोलॉजी में सर्वाधिक 94 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। जो पूरे डीपीएस स्कूल में सबसे ज्यादा हैं। वर्तमान में वह तैयारी के लिए कोटा जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...