गोड्डा, मई 28 -- गोड्डा। झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक ने मंगलवार को दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया है जिसमें गोड्डा के ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नीमाकला गांव की सलोनी कुमारी ने 483 अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । सलोनी ललमटिया के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पढ़ती है । इस रिजल्ट के बाद सलोनी ने बताया कि वह दिन में 5 से 6 घंटे निरंतर पढ़ाई करती थी, और उनकी तैयारी स्टेट टॉपर की थी लेकिन उन्होंने जिला टॉप किया है जिससे उन्हें काफी खुशी है। बता दे की उनका विज्ञान में 98 , हिंदी में 96, गणित में 100, अंग्रेजी में 93, सामाजिक विज्ञान में 96, और संस्कृत में 90 अंक मिला है जहां कुल 483 अंक यानी 96.60 प्रतिशत मार्क्स लाया है। सलोनी आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है । सलोनी के पिता प्रमोद पंडित मजदूरी का काम करते है और महीने के पां...