सहरसा, सितम्बर 14 -- सहरसा। बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी शिशु रोग में जिले की डॉ प्रीति ने राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया है. पूर्व प्राचार्य एमएलटी कॉलेज सह बीएनएमयू के रसायन विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत प्रो डॉ अजय कुमार दास एवं रमेश झा महिला कॉलेज में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत माता अर्चना दास की पुत्री डॉ प्रीति ने राज्य में चौथा स्थान प्राप्त कर माता-पिता सहित पूरे जिले को गौरव प्रदान किया है. मालूम हो कि प्रो डॉ अजय कुमार दास की छोटी पुत्री शैलजा भी 2021 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. जो बिहार कैडर में कार्यरत हैं एवं वर्तमान में एएसपी कहा रूप में नालंदा में पदस्थापित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...